Samsung ने अपनी पिछले साल की फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज की कीमत को 29,000 रुपये तक घटा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए10 सीरीज में Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ शामिल हैं। याद दिला दें कि सैमसंग ने इस हफ्ते अपनी लेटेस्ट 2020 फ्लैगशिप सीरीज को Galaxy S20 सीरीज के रूप में लॉन्च किया है और अब लॉन्च के कुछ दिनों के अंदर कंपनी ने गैलेक्सी एस10 सीरीज के दाम में कटौती कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की मुख्य हाइलाट्स इनमें शामिल इनफिनिटी ओ (होल-पंच) डिस्प्ले, डायनमिक एमोलेड पैनल और कंपनी का दमदार एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर है। कीमत में यह कटौती फिलहाल आधिकारिक नहीं है, लेकिन नई कीमत के साथ ये तीनों स्मार्टफोन सभी अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की नई कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S10 Series Price Cut Details
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ की कीमत में 29,000 रुपये तक की कटौती की गई है। घटी हुई कीमत के साथ सैमसंग के ये तीनों गैलेक्सी फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। साथ ही तीनों फोन के अधिकतर वेरिएंट अधिकृत ऑनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि सैमसंग ने कीमत में की गई इस कटौती को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटी हुई कीमत के बाद Galaxy S10 सीरीज के तीनों फोन की नई कीमत इस प्रकार है।
Samsung Galaxy S10e Price Cut
सैमसंग की वेबसाइट पर गैलेक्सी एस10ई को पहले 55,900 रुपये में बेचा जा रहा था। कंपनी ने इसकी कीमत को 8,000 रुपये घटा दिया है, जिसके बाद ग्राहक Galaxy S10e को 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने फोन को केवल एक ही रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी मुख्य हाइलाट्स कॉमपेक्ट इनफिनिटी-ओ (होल-पंच) एमोलेड डिस्प्ले, बेहतरीन डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर आदि हैं।
Samsung Galaxy S10 Price Cut
सैमसंग गैलेक्सी एस10 को 71,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कीमत में कंपनी ने फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था। अब Galaxy S10 के इस वेरिएंट को 16,100 रुपये की कटौती के साथ 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिसे अब 25,000 रुपये की कटौती के साथ 59,900 रुपये में बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy S10+ Price Cut
सीरीज का सबसे महंगा मॉडल गैलेक्सी एस10+ है, जिसे कंपनी ने 73,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस कीमत में ग्राहकों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह वेरिएंट वेबसाइट पर 61,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि फिलहाल यह वेरिएंट आउट-ऑफ-स्टॉक दिखाई दे रहा है। Galaxy S10+ के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 91,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और Samsung ने इस वेरिएंट की कीमत को घटा कर 79,900 रुपये कर दिया है। वहीं, फोन 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,17,900 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब 29,000 रुपये की कटौती के बाद अब 88,900 रुपये में उपलब्ध।
Galaxy A20s की कीमत भी घटी
Samsung Galaxy A20s की कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है। ताज़ा कटौती सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में हुई है। बीते महीने ही Samsung ने गैलेक्सी ए20एस के 3 जीबी रैम का वेरिएंट 10,999 रुपये कर दिया था। याद रहे कि स्मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए20एस एचडी+ डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैक फिनिश से लैस है।
Samsung Galaxy A20s price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये कर दिया गया है। याद रहे कि Samsung Galaxy A20s के 4 जीबी रैम मॉडल को 13,999 रुपये में बीते साल लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन नई कीमत में Samsung India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Amazon India पर भी फोन नई कीमत में बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ऑफलाइन मार्केट में कीमत की कटौती की जानकारी दी है। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही Samsung अपने गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये से कम करके 10,999 रुपये कर दिया था।
Samsung Galaxy A20s Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए20एस Android 9 Pie पर आधारित वन यूआई पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी ए20एस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4 जीबी तक रैम है। अब बात Galaxy A20s Camera सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। सैमसंग Galaxy A20s में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 163.3x77.5x8.0 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है।
0 Comments