Third party image reference
प्याज काटना एक बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन प्याज से होने वाली इस एक कठिनाई को भूल जाएं तो प्याज सेहत और खूबसूरती का खजाना है। प्याज में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है। इसके अलावा इसमें एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण भी होते हैं।
Third party image reference
खाने के साथ-साथ सलाद में प्याज का उपयोग स्वाद और सेहत दोनों के फायदे देता है। प्याज खाने से तो फायदे होते ही हैं, प्याज लगाने यानि त्वचा पर रगड़ने से भी आपको बेशकीमती लाभ होते हैं। अगर आप नहीं जानते, तो तुरंत जानिए प्याज रगड़ने के यह 4 फायदे।
Third party image reference
- पैरों की बदबू अगर पैरों से बदबू आती हो तो, ढेर सारी प्याज़ की स्लाइस काटें और उसे मोजे में भर कर पहन लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
- अगर आपके पैर के तलवों में जलन हो रही है तो उसे दूर करने के लिए कटे हुए प्याज को रगड़ें। इससे जलन तो खत्म होगी ही साथ ही आपको लू नहीं लगेगी।
- प्याज का इस्तेमाल ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करने का काम करता है। मधुमेह के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है।
- गर्मी के दिनों में प्याज का उपयोग सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा पर रगड़ने के लिए भी किया जाता है। इससे त्वचा की गर्मी शांत होती है और शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है।
0 Comments