दोस्तों आज हम आपको उन 4 एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो विलेन नहीं बल्कि हीरो बनने की काबिलियत रखते है। तो आइये जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में।
1:- ठाकुर अनूप सिंह
एक शानदार बॉडी, बेहतरीन लुक और एक्टिंग के टैलेंट से नवाजे गए ठाकुर अनूप सिंह ने एक ही साल में मि. इंडिया, मि. एशिया और मि. वल्र्ड जैसे खिताब अपने नाम किए। इस तरह वे युवाओं की प्रेरणा बन गए। इतना ही नहीं, वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। जहां उन्होंने फिल्म कमांडो-2 से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की, वहीं वह तमिल भाषा की ब्लॉकबस्टर 'सिंघम 3' के खलनायक विट्ठल प्रसाद के रूप में भी जाने जाते हैं। ठाकुर अनूप सिंह लुक वाइज विलेन नहीं बल्कि हीरो बनने की काबिलियत रखते है।
2:- विवान भतेना
हीरो, दंगल, जुड़वा 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके विवान भतेना दिखने में बहुत डैशिंग और हैंडसम है। विलेन का रोल करने वाले विवान भतेना हीरो बनने की काबिलियत रखते है। और दिखने में काफी हैंडसम भी लगते हैं।
3:- फ्रेडी दारूवाला
फ्रेडी दारुवाला एक भारतीय मॉडल-अभिनेता हैं। फ्रेडी दारुवाला ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म मम्मी पंजाबी से की थी। इस फिल्म में आलोचकों ने दारूवाला के अभिनय को बहुत सराहा था। इसके बाद वह हिंदी फिल्म हॉलिडे में नेगटिव किरदार में नजर आएं। फ्रेडी दारूवाला बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी विलेन का रोल निभाते है।
4:- सोनू सूद
बॉलीवुड के मैस्कुयलर एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टॉलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वे कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दिए जैसे अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि। वे ज्यादातर विलेन का किरदार निभाते है लेकिन उनकी पर्सनालिटी काफी अच्छी है। सोनू सूद विलेन नहीं बल्कि हीरो बनने की काबिलियत रखते है।
0 Comments