न्यूज़ सोर्स - आजतक
1. एक वह भी समय था जब अरविंद केजरीवाल को पुलिस वाले एक मामूली आदमी की तरह घसीट कर ले जा रहे थे और आज वह भारत के सबसे ताकतवर मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। एक वही है जो केंद्र सरकार के आगे डटकर अपनी बात कह पाते हैं।
2. पुणे में मौजूद मैकडॉनल्ड्स की एक ब्रांच ने एक गरीब बच्चे को अपनी शॉप से बाहर निकाल दिया। जबकि वह बच्चा सिर्फ कोल्ड्रिंक खरीदने की कोशिश कर रहा था। सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के बाद दबाव में आकर मैकडॉनल्ड्स को उस ब्रांच पर ताला लगाना पड़ा।
3. इस किसान की मसल्स पूरी तरह से प्राकृतिक है जबकि सेलिब्रिटी लोग सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते।
4. जब एक ड्राइवर को उसकी सैलरी नहीं मिली तो उसने कार को कुछ ऐसे पार्क कर दिया।
5. 2011 में चाय बेचने वाले राकेश के खाते से एसबीआई बैंक ने ₹9100 रुपये काट लिए। यह पैसे गलत तरीके से काटे गए थे। शिकायत करने के बाद भी बैंक ने उसकी बात नहीं मानी तो वह कोर्ट चला गया। 5 साल केस लड़ने के बाद आखिरकार उसकी जीत हुई और एसबीआई को वह पैसे लौटाने पड़े।
6. पुणे में एक बस हादसा हुआ और बस पलट गई। इस बस में कई मुसाफिर फंसे हुए थे जिन्हें गंभीर चोट भी आई थी। आसपास की भीड़ ने इंसानियत का परिचय देते हुए पूरी बस को ही पलट दिया और मुसाफिरों को बचाया।
7. झारखंड के दूरदराज के गांव में रहने वाले जीतन राम मांझी ने अपनी इच्छाशक्ति के बलबूते पूरे पहाड़ को ही काट दिया और सड़क बनाई।
8. आसाम में रहने वाले यादव जब 17 साल के थे तो उन्होंने अपने गांव में पेड़ पौधे लगाने शुरू किए। लगातार 30 सालों तक उन्होंने यहां पेड़ लगाए और आज यह विशाल जंगल बन चुका है जहां पर कई तरह के जंगली जीव जंतु रहते हैं।
9. मणिपुर में तैनात एक IAS ऑफिसर ने एक दूरदराज के गांव को शहर से जोड़ने के लिए 100 किलोमीटर सड़क बनवाई वह भी बिना सरकारी मदद लिए।
10. बिना हेलमेट पहने आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा जब ऐसा नियम गवर्नमेंट ने बनाया तो उस नियम को तोड़ने के भी नए-नए तरीके पब्लिक ने निकाल लिए।
दोस्तों आपको कौन सी स्टोरी सबसे ज्यादा दमदार लगी कमेंट करके मुझे जरूर।
न्यूज़ सोर्स - आजतक
0 Comments