दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 149 रन बनाए और फिर ओडिशा को 18.1 ओवर में 129 रन पर समेट दिया। टीम ने सात मैचों में 22 अंक हासिल किए। दिल्ली के लिए हितेन दलाल ने 20, ध्रुव शोरे ने 26, अनुज रावत ने 18 और हिम्मत सिंह ने 14 रन बनाए। जवाब में यादव, पवन नेगी (2/38) और नितीश राणा (2/6) की फिरकी के सामने ओडिशा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सूर्यकांत ने सर्वाधिक 48 और विप्लब समांत्रे ने 34 रन बनाए।
हरियाणा की जीत में चमके हर्षल
हर्षल पटेल (40 गेंद, 82 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय को 99 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही हरियाणा ने लीग चरण को शानदार तरीके से खत्म किया है।
बता दें कि हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ग्रुप डी से हरियाणा और मुंबई के एक समान 24-24 अंक रहे पर नेटरनरेट के आधार पर मुंबई पहले और हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा।
सोमवार को ग्रुप डी के तहत खेले गए इस मुकाबले हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में मेघालय की टीम 19.3 ओवर्स में 103 रन पर सिमट गई और मैच हार गई। हरियाणा की तरफ से हर्षल ने 40 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 82 रन की धमाकेदारी पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में भी हर्षल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
हरियाणा की जीत में चमके हर्षल
हर्षल पटेल (40 गेंद, 82 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय को 99 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही हरियाणा ने लीग चरण को शानदार तरीके से खत्म किया है।
बता दें कि हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ग्रुप डी से हरियाणा और मुंबई के एक समान 24-24 अंक रहे पर नेटरनरेट के आधार पर मुंबई पहले और हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा।
सोमवार को ग्रुप डी के तहत खेले गए इस मुकाबले हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में मेघालय की टीम 19.3 ओवर्स में 103 रन पर सिमट गई और मैच हार गई। हरियाणा की तरफ से हर्षल ने 40 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 82 रन की धमाकेदारी पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में भी हर्षल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
0 Comments