ओपनर शिखर धवन (35रन, 33 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की पारी और ललित यादव (16*, 3/10) के हरफनमौला खेल के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई में ओडिशा को 20 रन से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सुपर लीग के लिए क्वालिफाई किया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 149 रन बनाए और फिर ओडिशा को 18.1 ओवर में 129 रन पर समेट दिया। टीम ने सात मैचों में 22 अंक हासिल किए। दिल्ली के लिए हितेन दलाल ने 20, ध्रुव शोरे ने 26, अनुज रावत ने 18 और हिम्मत सिंह ने 14 रन बनाए। जवाब में यादव, पवन नेगी (2/38) और नितीश राणा (2/6) की फिरकी के सामने ओडिशा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सूर्यकांत ने सर्वाधिक 48 और विप्लब समांत्रे ने 34 रन बनाए।

हरियाणा की जीत में चमके हर्षल
हर्षल पटेल (40 गेंद, 82 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय को 99 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही हरियाणा ने लीग चरण को शानदार तरीके से खत्म किया है। 

बता दें कि हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ग्रुप डी से हरियाणा और मुंबई के एक समान 24-24 अंक रहे पर नेटरनरेट के आधार पर मुंबई पहले और हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा।

सोमवार को ग्रुप डी के तहत खेले गए इस मुकाबले हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में मेघालय की टीम 19.3 ओवर्स में 103 रन पर सिमट गई और मैच हार गई। हरियाणा की तरफ से हर्षल ने 40 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 82 रन की धमाकेदारी पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में भी हर्षल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

नितिन और धवन ने दिलाई हिमाचल को जीत

नितिन शर्मा (76) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद ऋषि धवन (3/24) की उम्दा गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश ने रेलवे को 54 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। हिमाचल ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 193 रन बनाए। नितिन ने प्रशांत चोपड़ा (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। धवन ने नाबाद 24 और पंकज जयसवाल ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। जवाब में रेलवे की टीम नौ विकेट पर 139 रन ही बना पाई। मृणाल देवधर ने 26 और हर्ष त्यागी ने नाबाद 25 रन बनाए। हिमाचल की ओर से पंकज, आयुष जंवाल और अकाश वशिष्ट ने दो-दो विकेट चटकाए। हिमाचल 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर रहा।

महाराष्ट्र ने पंजाब को 45 रन से हराया
मनदीप सिंह (67) की कप्तानी पारी के बावजूद पंजाब को अपने आखिरी लीग मैच में महाराष्ट्र के हाथों 45 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र से मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम सात विकेट पर 156 रन ही बना पाई। अनमोलप्रीत सिंह ने 36 और गुरकीरत सिंह ने 18 रन बनाए। दिग्विजय देशमुख ने तीन विकेट लिए। इससे पहले महाराष्ट्र ने आजिम काजी (71) और कप्तान राहुल त्रिपाठी (63) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 111 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 201 रन बनाए। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट झटके। दोनों टीमें ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचीं।

जेएंडके 101 रन पर ढेर
गुजरात के चिंतन गाजा (4/15) और हार्दिक पटेल (3/17) के सामने जम्मू एंड कश्मीर (जेएंडके) की टीम 18.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। जेएंडके के लिए अब्दुल समाद ने 27, अबिद मुश्ताक ने 19 और शुभम खजूरिया ने 17 रन बनाए। पीयूष चावला ने दो विकेट लिए। गुजरात ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर यह लो स्कोरिंग मैच आठ विकेट से जीता।क्षितिज पटेल ने नाबाद 44 और चिराग गांधी ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।